चैम्पियंस ट्रॉफी और भारतीय कोच अनिल कुंबले के बीच कप्तान कोहली के विवाद के कठिन समय में मामले को सुलझाने के उद्देश्य से बीसीसीआई द्वारा दोनों से मिलने के लिए अपने पदाधिकारियों को बर्मिंघम भेजने की ख़बरें आई है। बोर्ड की तरफ से जाने वाले इन अधिकारियों में अमिताभ और श्रीधर का नाम है। यह भी सवाल सामने आए हैं कि क्या भारतीय लीजेंड अनिल कुंबले एक बार फिर कोच पद की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, क्योंकि उनके एक साल के कार्यकाल में टीम की प्रगति बेहद शानदार रही है। पिछले 72 घंटों में टीम के अन्दर कोच के साथ रिश्तों में खटास की बातें सामने आई है। बोर्ड के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और जनरल मैनेजर एमवी श्रीधर के बर्मिंघम पहुंचने का कार्यक्रम बुधवार का बना था। वर्तमान समय में चल रहे मुद्दे को समझने के लिए उनके कोच और कोहली से मिलने की उम्मीदें भी जताई जा रही थी। एक और बात यह भी है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को होने वाले मुकाबले के बाद कोच के साक्षात्कार किये जाएंगे। कोच पद के आवेदन के लिए अंतिम तिथि बुधवार तक ही निर्धारित थी। अनिल कुंबले का एक वर्षीय कार्यकाल चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है। हालांकि नए आवेदनों में किसने रूचि दर्शाई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। कहा यह भी जा रहा है कि टॉम मूडी का नाम सबसे ऊपर हो सकता है लेकिन उन्होंने आवेदन किया है या नहीं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। सलाहकार समिति के पास नाम जाने से पहले बोर्ड सीईओ राहुल जोहरी आवेदनों की जांच करेंगे और आगे की प्रक्रिया में साक्षात्कार और प्रेजेंटेशन होना है। साक्षात्कार बोर्ड की सलाहकार समिति लेगी और इसमें तीन पूर्व महान भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण कोच का नाम बोर्ड को देंगे और बीसीसीआई उन्हें नियुक्ति प्रदान करेगी।