भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली पिछले दो साल से काफी खराब फॉर्म में रहे हैं और अंजुम चोपड़ा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक विराट कोहली काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से लय में नहीं आ पा रहे हैं।
विराट कोहली सालों से जबरदस्त प्रदर्शन करते आए हैं और इसी वजह से हमेशा उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। नवंबर 2019 से ही उन्होंने कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है। अभी तक तीन पारियां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेली हैं और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन रहा है। एक पारी में वो गोल्डन डक का भी शिकार हुए।
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं - अंजुम चोपड़ा
इंडिया टुडे से बातचीत में अंजुम चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोहली का टेंपरामेंट तो सही है लेकिन वो काफी ज्यादा फोकस करने की कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से उनसे गलतियां हो रही हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा "मुझे लगता है कि विराट कोहली काफी-काफी ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। वो कोई गलती नहीं करना चाहते हैं और इसके लिए काफी फोकस कर रहे हैं और यहीं पर उनसे गलती हो जा रही है। क्योंकि जब आप ज्यादा फोकस करते हैं तो कई बार गलतियां हो जाती हैं। मेरे हिसाब से वो जजमेंट में गलती कर रहे हैं। लेकिन मैं उन पर कोई सवाल नहीं उठाऊंगी क्योंकि कंपटीशन काफी तगड़ा है। इसके अलावा जेम्स एंडरसन हैं जो उनके खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर आप न्यूज ना पढ़ें तब भी आपको पता होता है कि किस गेंदबाज ने आपको सबसे ज्यादा बार आउट किया है। एंडरसन ने कोहली को कई बार आउट किया है और ये बात उन्हें अच्छी तरह से पता है।"