Ankeet Chavan appointed head coach Mumbai U14: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हाल ही में लिए गए एक निर्णय पर काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी अंडर 14 टीम का हेड कोच बनाया है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन किया गया था। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी रहे अंकित चवान को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन बैन किया गया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उनकी सजा को घटाकर सात साल का कर दिया गया था। सजा कम होने के बाद दो साल पहले ही उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी।
2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले में चवान समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आजीवन बैन किया था। इसी मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को भी बैन किया गया था। हालांकि 2015 में दिल्ली की अदालत ने इस मामले में खिलाड़ियों को राहत दिया था। इसके बाद भी बीसीसीआई ने उनके ऊपर लगे बैन को 2021 तक जारी रखा था। बैन समाप्त होने के बाद चवान ने मुंबई के कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था और इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई की लेवल वन कोचिंग की परीक्षा भी पास की थी।
मुंबई के लिए 18 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके चवान अब अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस मौके के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद कहना चाहेंगे। चवान के मुताबिक उनके ऊपर जो भरोसा दिखाया गया है उसे लेकर वह काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह दूसरी पारी है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। जीवन में हमेशा वापसी करने का मौका होता है। मेरे ऊपर भरोसा दिखाने के लिए मैं एमसीए को धन्यवाद कहना चाहूंगा। हमेशा मेरे दिमाग में कोचिंग का ख्याल आता था और मुझे पता है कि आगे कैसी चुनौतियां आने वाली हैं। अंडर 14 लेवल पर मैं खिलाड़ियों की बेसिक तकनीक को सुधारने और उन्हें बेहतर करने पर अपना फोकस रखूंगा।