Anrich Nortje replacement option for KKR in IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लग सकता है। केकेआर के द्वारा मेगा ऑक्शन के दौरान खरीदे गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे चोटिल हो गए हैं। इस प्रोटियाज गेंदबाज की बैक इंजरी एक बार फिर से उबर गई है। ऐसे में वो आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।
पिछले आईपीएल सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेलने वाले एनरिक नॉर्ट्जे के केकेआर से बाहर होने की स्थिति में इस फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जिन्हें केकेआर नॉर्ट्जे के रिप्लेसमेंट के रूप में चुन सकती है।
3. अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में निराश होना पड़ा। उनके नाम पर किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रह गए। इसके बाद अब इस कैरेबियाई खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स में मौका मिल सकता है। केकेआर के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे चोटिल हो गए हैं। ऐसे में वो अगर आईपीएल से बाहर होते हैं, तो केकेआर की टीम अल्जारी को मौका दे सकती है। जोसेफ ने अब तक 22 आईपीएल मैचों में 21 विकेट झटके हैं।
2. जेसन बेहरनडॉर्फ
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल सका। इस गेंदबाज को ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा था। लेकिन कंगारू गेंदबाज के लिए एक बार फिर से वापसी का रास्ता खुल सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे इंजर्ड हो गए हैं। ऐसे में केकेआर की टीम बेहरनडॉर्फ को रिप्लेसमेंट के रूप में ले सकती है। इस लीग में जेसन बेहरनडॉर्फ ने 17 मैच में 19 विकेट झटके हैं।
1. दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। इस लंकाई गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी से हर किसी के मन में अपनी छाप छोड़ी थी। श्रीलंका के लिए अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट लेने वाले मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 2024 के मिनी ऑक्शन में 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। मेगा ऑक्शन 2025 में भले ही इस गेंदबाज को किसी ने नहीं खरीदा हो लेकिन अब वो केकेआर का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि एनरिक नोर्ट्जे चोटिल हो गए हैं।