दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने इतिहास रच दिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली। यह इस सीजन के अलावा आईपीएल में हुए सभी सीजन की सबसे तेज गेंद है। ये नया कीर्तिमान बनाने के बाद एनरिक नॉर्टजे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक उन्हें इस बारे में बिल्कुल नहीं पता था कि उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाल दी है।
आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में शिखर धवन से बातचीत में एनरिक नॉर्टजे ने कहा कि मुझे इस चीज के बारे में बाद में पता चला। उस समय मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पेस को लेकर काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं। तेज गेंदबाजी के लिए सही एट्टीट्यूड की जरुरत होती है लेकिन उसके अलावा गेंद को सही जगह पर डालना भी जरूरी है।
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एनरिक नोर्ट्जे के एक ही ओवर में स्कूप शॉट के जरिए दो जबरदस्त चौके लगाए। हालांकि उसी ओवर में उन्होंने बटलर को बोल्ड भी कर दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला काफी कड़ा था।
एनरिक नॉर्टजे ने कहा कि जोस बटलर के खिलाफ उनका बैटल काफी दिलचस्प था। मुझे पता था कि वो स्कूप शॉट खेलते हैं लेकिन जब उन्होंने पहली बार खेला तो मैं हैरान रह गया। मुझे नहीं लगा था कि वो दूसरी बार भी ऐसा ही करेंगे। लेकिन अगली ही गेंद पर फिर उन्होंने वही शॉट खेला। उन्होंने उस ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैंने अपने स्ट्रेंथ पर ध्यान दिया। हमें पता था कि विकेट किस तरह की है, इसलिए मैं उसका प्रयोग करके गेंदबाजी में विविधता लाना चाहता था।
एनरिक नॉर्टजे इस आईपीएल सीजन कई बार सबसे तेज गेंद डाल चुके हैं
एनरिक नॉर्टजे ने इस सीजन में सिर्फ एक बार ही सबसे तेज गेंद नहीं डाली है, बल्कि वह कई बार ऐसा करने में सफल रहे हैं। इस सीजन टॉप चार सबसे तेज गेंदों में सिर्फ एनरिक नॉर्टजे का नाम ही है। पांचवें स्थान पर जोफ्रा आर्चर का नाम आता है। टॉप 10 सबसे तेज गेंदबाजों में छह बार एनरिक नॉर्टजे का नाम शामिल है। चार बार जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है। टॉप 10 में इन दोनों गेंदबाजों का नाम ही इस सीजन शामिल है।
ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की सफलता के 3 अहम कारण