India B vs India C, 4th Match : दलीप ट्रॉफी 2024 में डोमेस्टिक खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे खिलाड़ी जो गुमनाम हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, वैसे प्लेयर अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। मुशीर खान और मानव सुथार जैसे खिलाड़ी इसका बड़ा उदाहरण हैं। अब ऐसा ही एक धमाकेदार प्रदर्शन इंडिया सी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने किया है। उन्होंने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
इंडिया बी और इंडिया सी के बीच अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडिया सी ने 525 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इशान किशन ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। उन्होंने 126 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 58 रन बनाए। बाबा इंद्रजीत ने 78 और मानव सुथार ने 82 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया बी की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन और विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी की। एन जगदीशन ने 137 गेंद पर 8 चौके की मदद से 70 रन बनाए। जबकि कप्तान ईस्वरन 262 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से अभी भी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अंशुल कंबोज ने 5 बड़े खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
हालांकि इसके बावजूद टीम ने 309 रन तक 7 विकेट गंवा दिए हैं। रिंकू सिंह इस पारी में फ्लॉप रहे। वो 16 गेंद पर 6 रन ही बना सके। इसके अलावा सरफराज खान और मुशीर खान भी फ्लॉप रहे। सरफराज ने 16 और मुशीर ने 1 रन बनाया। इंडिया सी की तरफ से अंशुल कंबोज ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 23.5 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अंशुल ने रिंकू सिंह, मुशीर खान, सरफराज खान, नितीश रेड्डी और एन जगदीशन जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अपने शानदार गेंदबाजी की वजह से वो इस वक्त चर्चा में हैं।