"रोहित शर्मा के लिए सिडनी टेस्ट मैच में नंबर पांच की पोजिशन ज्यादा सही रहेगी"

Nitesh
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सेलेक्टर अंशुमन गायकवाड़ ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) ने बताया है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट मैच में किस पोजिशन पर खेलना चाहिए। उनके मुताबिक रोहित शर्मा को पांचवे नंबर पर खेलना चाहिए। अंशुमन गायकवाड़ ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा किसी भी पोजिशन पर मैच विनर हैं।

रोहित शर्मा चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है और सिडनी टेस्ट मैच में वो भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। हालांकि अशुंमन गायकवाड़ का मानना है कि रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा " मेरे हिसाब से रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज मैच विनर है। इसमें कोई शक ही नहीं है लेकिन वो कहां पर बैटिंग करेंगे ये एक बड़ा सवाल है। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा के लिए अजिंक्य रहाणे के बाद नंबर पांच की जगह सबसे सही है। ये उनके लिए सबसे सही जगह होगी।"

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज

अंशुमन गायकवाड़ ने रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की उम्मीद जताई

अशुंमन गायकवाड़ ने ये भी कहा कि जरुरत पड़ने पर रोहित शर्मा से ओपनिंग भी कराई जा सकती है। हालांकि ये पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा। उन्होंने कहा " मेरे हिसाब से टीम मैनेजमेंट टीम हित को देखते हुए कोई फैसला लेगी। हो सकता है जरुरत पड़ने पर टीम मैनेजमेंट उनसे ओपन भी करवाए। शायद वो ओपनिंग ही करेंगे।"

आपको बता दें इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की संभावना जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर रोहित शर्मा नई गेंद का सामना अच्छी तरह से कर लेते हैं तो फिर वो एक बड़ा शतक भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 शर्मनाक हार जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को झेलनी पड़ी

Quick Links