Anuj Rawat century: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मैच में जमकर रन बरसे, जिसमें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 26 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ईस्ट दिल्ली की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 241 रन का विशाल स्कोर बनाया। बड़े स्कोर के जवाब में पुरानी दिल्ली ने भी दमदार प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी में पीछे रह गई और 20 ओवर खेलकर 215/8 का ही स्कोर बना पाई। ईस्ट दिल्ली की तरफ से ओपनर्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और सबसे ज्यादा रन अनुज रावत के बल्ले से आए।
ईस्ट दिल्ली के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने जड़े शतक
पुरानी दिल्ली 6 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ और ईस्ट दिल्ली के ओपनर्स ने गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। अनुज रावत और सिमरजीत सिंह की जोड़ी ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और जमकर रन बटोरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले शतकीय साझेदारी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके बाद टीम के स्कोर को 150 और फिर देखते ही देखते 200 के पार भी पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने शतक भी जड़े। अनुज ने 66 गेंद पर 121 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और 11 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। वहीं, उनके जोड़ीदार सिमरजीत ने 57 गेंद पर सात चौके और नौ छक्कों की बदौलत 108 रन की नाबाद पारी खेली। ये दोनों अंत तक जमे रहे और पुरानी दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।
वंश बेदी का प्रयास गया बेकार
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 34 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से अर्पित राणा के साथ मिलकर वंश बेदी ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अर्पित के बल्ले से 27 रन आए। वंश बेदी ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह शतक से चूक गए। उनके बल्ले से 41 गेंद पर 96 रन आए, जिसमें चार चौके और 11 छक्के शामिल रहे। अर्णव बग्गा ने 13 गेंद पर 28 रन का योगदान दिया। आखिरी में लक्ष्य बड़ा साबित हुआ और पुरानी दिल्ली की टीम पीछे रह गई। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।