Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 130/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पुरानी दिल्ली की टीम ने 14.2 ओवर में 136/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पुरानी दिल्ली के आयुष सिंह (3/34) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नॉर्थ दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 23 के स्कोर तक अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए। इस दौरान वैभव कांडपाल, यश डबास और यश भाटिया अपना-अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहां से पारी को संभालने का काम सार्थक रंजन और प्रणव राजवंशी ने किया। इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 90 के पार पहुंचाया। सार्थक ने अर्धशतक जड़ा और 40 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। वहीं, प्रणव ने 35 गेंद पर 41 रन का योगदान दिया। निचले क्रम से प्रांशु विजयरान ने 9 गेंद पर 14 और सिद्धांत शर्मा ने 4 गेंद पर नाबाद 11 रन बनाकर स्कोर को 130 तक ले जाने में अहम रोल अदा किया। पुरानी दिल्ली की तरफ से आयुष सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि कप्तान ललित यादव को दो सफलताएं हासिल हुईं।
केशव दलाल और ललित यादव ने पुरानी दिल्ली को आसानी से जीत दिलाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 को शुरुआत में ही झटका लगा और अर्नव बुग्गा 8 रन बनाकर चलते बने। शानदार फॉर्म में चल रहे अर्पित राणा का बल्ला भी खामोश रहा और वह 12 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से केशव दलाल और ललित यादव ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। केशव ने 36 गेंद पर 59 रन की पारी खेली। वहीं, ललित ने 31 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से अनिरुद्ध चौधरी ने सभी चार विकेट लिए लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला।