Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए वेस्ट दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 141/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पुरानी दिल्ली की टीम ने 17.1 ओवर में 146/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पुरानी दिल्ली के ओपनर अर्पित राणा (43 गेंद पर 56*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्ट दिल्ली का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट दिल्ली की हालत शुरुआत से ही खराब नजर आई और टीम ने सिर्फ 34 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। ओपनर अंकित कुमार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, अनमोल शर्मा और आर्यन दयाल ने 1-1 रन बनाया, जबकि शिवम गुप्ता ने 13 रन का योगदान दिया। ह्रितिक शौकीन ने 32 गेंद पर 28 रन की धीमी पारी खेली। देव लाकरा ने 24 गेंद पर 26 रन बनाए। लग रहा था कि वेस्ट दिल्ली ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन एकांश डोबाल ने 14 गेंद पर 34 और तिषांत पवन डाबला ने 9 गेंद पर 23 रन बनाकर स्कोर को 141 तक पहुंचाने का काम किया। पुरानी दिल्ली की तरफ से लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा तीन और आयुष ने दो विकेट लिए।
अर्पित राणा और वंश बेदी ने निभाई पुरानी दिल्ली की जीत में अहम भूमिका
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और अर्पित राणा ने मंजीत के साथ मिलकर 42 रन जोड़े। हालांकि, मंजीत ने सिर्फ 6 रन का ही योगदान दिया और पवेलियन लौट गए। सनत सांगवान ने 25 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए वंश बेदी ने आक्रामक अंदाज अपनाया और 18 गेंद पर तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 30 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अर्पित ने अर्धशतक जड़ा और वह 43 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। वेस्ट दिल्ली की तरफ से ह्रितिक शौकीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, नवदीप सैनी ने 3.1 ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किए 31 रन खर्च कर दिए।