Delhi Premier League 2024 में लगेगा ऋषभ पंत समेत कई स्टार खिलाड़ियों का मेला, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Match 

India & South Africa Net Sessions - ICC Men
ऋषभ पंत टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच का हिस्सा होंगे

Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के उद्धघाटन सीजन की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें से 6 में पुरुष खिलाड़ी और 4 में महिला खिलाड़ी नजर आएंगी। लीग में भारतीय टीम के कुछ सितारे भी खेलते नजर आने वाले हैं, जिसमें ऋषभ पंत और इशांत शर्मा का नाम सबसे अहम है। वहीं, हर्षित राणा और आयुष बदोनी समेत कई ऐसे खिलाड़ी भी खेलेंगे, जो आईपीएल में अपनी चमक बिखेर चुके हैं।

Ad

इस आर्टिकल में हम पुरुष खिलाड़ियों वाली सभी 6 टीम के स्क्वाड, लीग का पूरा शेड्यूल और लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की जानकारी आपको देने जा रहे हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में शामिल टीमों के स्क्वाड

पुरानी दिल्ली 6: ऋषभ पंत, ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स: आयुष बदोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सेहरावत, तरूण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता ,अंशुमान हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया

ईस्ट दिल्ली राइडर्स: अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, वैभव शर्मा, मयंक रावत, समर्थ सेठ, प्रणव पंत, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, रौनक वाघेला, अग्रीम शर्मा, शांतनु यादव, भगवान सिंह, अंश चौधरी, सागर खत्री , शिवम कुमार त्रिपाठी, ऋषभ राणा, लक्ष्य सांगवान

सेंट्रल दिल्ली किंग्स: यश ढुल, प्रिंस चौधरी, हितेन दलाल, जोंटी सिद्धू, लक्ष्य थरेजा, योगेश शर्मा, मनी ग्रेवार, केशव डबास, शौर्य मलिक, सौरव डागर, आर्यन राणा, सिद्धांत बंसल, रजनीश दादर, सुमित कुमार, कौशल सुमन, दीपेश बालियान, विशांत भाटी, ध्रुव कौशिक, अजय गुलिया।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: हर्षित राणा, सुयश शर्मा, प्रांशु विजयरन, वैभव कांडपाल, क्षितिज शर्मा, वैभव रावल, यश डबास, प्रणव राजवंशी, मनन भारद्वाज, यश भाटिया, यतीश सिंह, अमन भारती, यजस शर्मा, सार्थक रंजन, अनिरुद्ध चौधरी, शिवम, यथार्थ सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, ध्रुव चौहान, युवराज राठी

वेस्ट दिल्ली लायंस: ऋतिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, युगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मासाब आलम, एकांश डोबाल, शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डाबला, इब्राहिम अहमद मसूदी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल

17 अगस्त को उद्घाटन मैच में पुरानी दिल्ली 6 दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्स से भिड़ेगी। पहला मैच शाम 8:30 बजे से शुरू होगा जबकि बाकी मैच दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। छह टीमों के टूर्नामेंट में 33 मैच होंगे जिसमें 8 सितंबर को फाइनल भी शामिल है। टूर्नामेंट के सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Ad
Ad

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

क्रिकेट फैंस दिल्ली प्रीमियर 2024 के मैचों का मजा टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के माध्यम से ले सकते हैं। वहीं, मोबाइल पर फ्री में देखने के लिए जियो सिनेमा और वेबसाइट का विकल्प उपलब्ध है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications