Rishabh Pant and Ishant Sharma play in Delhi Premier League: मौजूदा समय में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को लेकर गहमागहमी जारी है। फैंस भी सोच रहे हैं कि किन खिलाड़ियों की टीम इस बार बदलेगी और कौन से खिलाड़ी रिटेन होंगे। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक नई टीम का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल, पंत दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
पंत के अलावा ये खिलाड़ी भी ड्राफ्ट में हुए थे शामिल
ऋषभ पंत के अलावा आयुष बदोनी, हर्षित राणा, इशांत शर्मा और मयंक यादव जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट के ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। इस ड्राफ्ट में दिल्ली भर के 270 खिलाड़ी थे। इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जो आईपीएल में खेल चुके हैं और सीनियर भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इसके अलावा अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी भी ड्राफ्ट में शामिल थे।
पुरानी दिल्ली 6 ने पंत के अलावा इशांत शर्मा को भी खरीदा है। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने हर्षित राणा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, जबकि दोनी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स में शामिल हुए हैं। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान यश ढुल और लेग स्पिनर प्रिंस चौधरी को चुना।
पंत और इशांत के अलावा पुरानी दिल्ली 6 ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ललित यादव और बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम शर्मा एवं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी चुना।
कुलदीप यादव को दिल्ली सुपरस्टार्स ने चुना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर अनुज रावत और CSK के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ईस्ट दिल्ली राइडर्स के स्क्वाड का हिस्सा बने। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर ऋतिक शौकीन वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलेंगे। पिछले साल सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्रियांश आर्य को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को भी चुना है। कुलदीप ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में मेंस और वुमेंस दोनों के मुकाबले होंगे। 33 मैच मेंस टीमों के बीच होंगे, जबकि 7 मैच वुमेंस टीम के बीच खेले जाएंगे। इन सभी मैचों का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।