Rishabh Pant Will Play In New League : आईपीएल 2025 के ऑक्शन को लेकर इस वक्त गहमागहमी का दौर जारी है। हर कोई अपने-अपने हिसाब से प्लानिंग कर रहा है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत एक नई लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन अगस्त में ही होगा। उनके अलावा केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और भारतीय बॉलर नवदीप सैनी भी इसमें खेलेंगे।
खबरों के मुताबिक आईपीएल की ही तरह दिल्ली प्रीमियर लीग में भी मेंस और वुमेंस दोनों के मैच होंगे। सभी मैचों का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस लीग के लिए ऑक्शन पिछले संडे ही हुआ था। कुल मिलाकर छह टीमें 49.65 करोड़ में बिकी थीं।
"ऋषभ पंत उपलब्ध रहने पर डीपीएल में लेंगे हिस्सा"
डीडीसीए के चीफ और इस लीग के प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने बताया कि भारत के इंटरनेशनल प्लेयर भी दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलेंगे। उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और हर्षित राणा समेत कई सारे भारतीय प्लेयर दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हिस्सा लेंगे। मैंने ऋषभ पंत से बात की थी और उन्होंने मुझे इस लीग में हिस्सा लेने का भरोसा दिया था। हालांकि डिपेंड करता है कि वो टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहते हैं या नहीं। हालांकि अभी के लिए वो इस लीग में खेलेंगे। नवदीप सैनी और हर्षित राणा भी इस लीग में हिस्सा लेंगे।
इस लीग के ब्रांड ऐंबेसडर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं। उन्होंने इस लीग को लेकर काफी उत्साह जताया है। वीरेंदर सहवाग ने कहा,
यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका होगा, जो नेट्स में काफी कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें किसी भी बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिलता है। जब मैं अपने शुरुआती दिनों में खेलता था तो इस तरह की अलग-अलग लीग्स में खेलने का मौका नहीं मिलता था। अब मेरा बेटा खेल रहा है और मुझे खुशी है कि उसे काफी मौके मिलेंगे। इसी वजह से इस तरह की लीग की अहमियत काफी बढ़ जाती है।