Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पुरानी दिल्ली की टीम ने 18 ओवर में 142/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ईस्ट दिल्ली की टीम ने 16 ओवर में ही 145/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पुरानी दिल्ली के लिए सीजन का पहला मैच खेलने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच का हिस्सा नहीं थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। ओपनर अर्पित राणा 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मंजीत के बल्ले से सिर्फ 15 रन आए। सनत सांगवान के बल्ले से 8 गेंद पर 13 रन आए। केशव दलाल और ललित यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी और लग रहा था कि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना संभव नहीं होगा। हालांकि, निचले क्रम से मयंक गुसैन और युग गुप्ता की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। मयंक ने 33 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। वहीं युग ने 22 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। ईस्ट दिल्ली की टीम की तरफ से सिमरजीत ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मयंक रावत ने खेली जबरदस्त पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और पावरप्ले में ही 3 विकेट गिर गए। ओपनर अनुज रावत और सुजल सिंह ने 18-18 रन बनाए, जबकि हिम्मत सिंह के बल्ले से सिर्फ 6 रन का योगदान आया। प्रणव पंत भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में मयंक रावत ने मोर्चा संभाला और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। मयंक ने 27 गेंद पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 25 और समर्थ सेठ ने नाबाद 14 रन बनाए। पुरानी दिल्ली की तरफ से शिवम शर्मा और प्रिंस यादव ने दो-दो विकेट झटके।