East Delhi Riders vs Central Delhi Kings : दिल्ली प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने इस टार्गेट को 17.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अनुज रावत ने काफी जबरदस्त धुआंधार पारी खेली
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ईस्ट दिल्ली के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेली। आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले अनुज रावत ने काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। इसके अलावा सुजाल सिंह ने 28 गेंद पर 6 चौके की मदद से 31 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में कप्तान हिम्मत सिंह ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। इसी वजह से ईस्ट दिल्ली की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
सलामी बल्लेबाजों के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद टीम को मिली जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यश धुल और ध्रुव कौशिक उतना ज्यादा रन नहीं बना पाए। यश धुल ने 11 गेंद पर 8 रन बनाए और ध्रुव कौशिक ने 8 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली। हितेन दलाल ने 18 गेंद पर 31 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू 18 गेंद पर 15 रन ही बना सके। यहां से मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था लेकिन निचले क्रम में आर्यन राणा और केशव डबास ने बेहतरीन पारियां खेल अपनी टीम को जीत दिला दी।
आर्यन राणा ने 22 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। जबकि केशव डबास ने 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रनों की नाबाद पारी खेली। अगर वो यह पारी ना खेलते तो फिर टीम की हार तय थी। ईस्ट दिल्ली की तरफ से पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।