Anushka Sharma Emotional Message to Virat Kohli: T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली है। पूरे देश में जश्न का माहौल है। 17 साल बाद वर्ल्ड कप घर आया है। इंडिया ने दूसरी बार ये कप हासिल किया है। बॉलीवुड सेलेब्स समेत हर कोई टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है। घर परिवार- दोस्त सभी के कॉल आये। वहीं जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को तुरंत वीडियो कॉल किया। और बधाई दी। इतना ही नहीं अनुष्का ने विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला इमोशनल पोस्ट किया। View this post on Instagram Instagram Post17 साल बाद घर आया वर्ल्ड कपT20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और इंडिया टीम एक साथ मैदान में थी। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका पहली बार इस मैच में मैदान में उतरी थी। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। आपको बता दें कि पूरे 17 साल बाद टीम इंडिया को ये खिताब हासिल हुआ है। खिताब मिलते ही हर किसी की आंखे नम हो गई। View this post on Instagram Instagram Postअनुष्का ने विराट को किया वीडियो कॉलअनुष्का शर्मा और विराट कोहली का प्यार मैच के मैदान मे भी किसी से नहीं छिपा है। अधिकतर मैच में तो अनुष्का विराट के साथ ही होती है। और जब कभी नहीं होती है तो उनकी वीडियो कॉल साथ होती है। वहीं हुआ मैच की जीत के तुरंत बाद अनुष्का ने विराट को वीडियो कॉल कर बधाई दी। कॉल के दौरान विराट की खुशी देखने लायक थी। विराट के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा था कि उन्होंने अपने बेटे और बेटी से भी बात की।विराट कोहली के लिए लिखा खास नोटसोशल मीडिया के जरिए अनुष्का ने टीम इंडिया को इंडिया की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने पति विराट के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। अनुष्का ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझे इस आदमी से प्यार है @virat.kohli। अब इसे सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्लास स्पार्कलिंग पानी पीएं।’ अपनी स्पेशल पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने विराट कोहली की एक फोटो भी शेयर की जिसमें क्रिकेटर हाथ में तिरंगा लिए दिख रहे हैं। वहीं फैंस भी इस पोस्ट पर विराट अनुष्का के लिए प्यार लुटा रहे हैं।