भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) की आज शादी की पांचवी सालगिरह है। इस जोड़ी ने 11 दिसंबर 2017 को आपस में शादी की थी। इस मौके पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोहली के साथ कुछ दिलचस्प तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिस पर कोहली की तरफ से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।अनुष्का द्वारा साझा की गई पहली फोटो एडिट की गई है, जिसमें परी फिल्म के पोस्टर में कोहली को जोड़ा गया है। वहीं दूसरी फोटो भी सोशल मीडिया में बन रहे मीम में से एक है। हालांकि, अनुष्का द्वारा पोस्ट की गई तीसरी फोटो बड़ी दिलचस्प है, इसमें कोहली हॉस्पिटल में सोए हुए नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से बताया है कि यह फोटो उनकी बेटी वामिका के जन्म के अगले दिन की है। इस फोटो में कोहली के सामने वामिका भी हैं लेकिन उनके चेहरे को इमोजी से छुपा दिया गया है। View this post on Instagram Instagram Postइन सब के अलावा अनुष्का ने कोहली की कुछ और मजेदार फोटो भी पोस्ट की हैं। अनुष्का ने अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर इन सभी फोटो के लिए शानदार कैप्शन लिखे हैं। कुछ कैप्शन बड़े मजेदार हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे जबकि कुछ कैप्शन बड़े प्यारे संदेश के साथ हैं। अनुष्का के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है अब तक इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक कर दिया है। इस पोस्ट पर कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने इस पोस्ट पर लिखा, 'आपके पास निश्चित रूप से मेरी सबसे अच्छी तस्वीरें हैं।'गौरतलब हो कि कोहली इस समय बांग्लादेश दौरे पर मौजूद हैं। उन्होंने बीते शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था। वह अब 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे।