भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी विराट को खास तरीके से बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं और साथ ही उनके लिए एक प्यारा सा संदेश भी लिखा है।विराट कोहली के भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैंस मौजूद हैं। आज जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाईयों का तांता लगा हुआ है। लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें इस खास दिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट की मजेदार तस्वीरें साझा की हैं। इन अनदेखी तस्वीरों में विराट अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशन में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा,मेरे प्यार, आज आपका जन्मदिन है इसलिए जाहिर तौर पर मैंने आपका बेस्ट एंगल और तस्वीरें चुनी हैं। आपके हर रूप, हालातों और तरीकों से प्यार करती हूं। View this post on Instagram Instagram Postअनुष्का के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट्स में हंसने वाली इमोजी बनाई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और विराट के करीबी दोस्त एबी डीविलियर्स ने भी कमेंट में हंसने वाली प्रतिक्रिया दी है। कोहली के फैंस कमेंट्स सेक्शन में विराट को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं और साथ ही उनकी लम्बी उम्र की कामना भी कर रहे हैं।विराट इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में उन्हें जन्मदिन के एक दिन पहले से ही बधाईयां मिलनी शुरु हो गई थीं। उनके हालिया परफॉर्मेंस की बात करें तो विराट का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में विराट जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं और अब तक मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।