पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हारिस रऊफ को इस मामले में सपोर्ट किया है और कहा है कि जब वो एक साल से सफेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे हैं तो फिर अचानक आप उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए कैसे कह सकते हैं।
दरअसल पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है लेकिन हारिस रऊफ ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि वो इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसके बाद से ही उनकी आलोचना की जा रही है कि वो देश की तरफ से खेलने के लिए पीछे हट गए हैं और केवल खुद के बारे में सोच रहे हैं।
हारिस रऊफ के साथ ज्यादती हो रही है - आकिब जावेद
आकिब जावेद से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हारिस रऊफ को पूरी तरह से सपोर्ट किया। आकिब जावेद ने ही रऊफ को पीएसएल में ग्रूम किया था। उन्होंने जियो सुपर पर बातचीत के दौरान कहा,
हमें यहां पर लॉजिक की बात करनी चाहिए। इस खिलाड़ी ने पिछले एक साल से सिर्फ सफेद गेंद की क्रिकेट पर अपना फोकस रखा है और टीम मैनेजमेंट और बोर्ड ने भी उसे यही जिम्मेदारी दी थी। अब अचानक आप उससे टेस्ट मैच खेलने के लिए कह रहे हैं। टेस्ट मैच खेलने की एक ट्रेनिंग होती है। जिसने एक साल से कोई चार दिवसीय मैच नहीं खेला है, वो कैसे टेस्ट मैच खेल सकता है। ऑस्ट्रेलिया में एक गेंदबाज को 25-30 ओवर कराने पड़ते हैं और अगर ये कहा जा रहा है कि उनसे 10-12 ओवर ही कराए जाएंगे तो फिर ये सही नहीं है। मुझे लगता है कि हारिस रऊफ के साथ ये ज्यादती है।