पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने 1996 वर्ल्ड कप से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आकिब जावेद के मुताबिक जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 1996 से बाहर हो गई थी तो पाकिस्तान लौटने पर उन्हें लोगों ने पूरी तरह से घेर लिया था और उनके ऊपर अंडे और टमाटर फेंके गए थे।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान टीम को इस वर्ल्ड कप में पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इससे पहले वो एक भी वर्ल्ड कप में पांच मैच नहीं हारे थे। इस बार उनके नाम ये भी खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
मेरे घर को जलाने की कोशिश की गई थी - आकिब जावेद
आकिब जावेद के मुताबिक इस हार के बाद बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में वर्ल्ड कप हारने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ काफी बुरा बर्ताव होता था लेकिन आजकल खिलाड़ी की आलोचना भी सही से नहीं की जा सकती है। उन्होंने सुनो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
वर्ल्ड कप में हार के बाद अब हम टीम की सही से आलोचना भी नहीं कर सकते हैं। ये काफी लकी हैं। 1996 वर्ल्ड कप के बाद हमारे साथ जो कुछ भी हुआ था वो काफी भयानक था। जब हम भारत से निकले थे तो काफी डरे हुए थे। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के लोग भी हमारी मदद करने के लिए नहीं थे। हमको पता ही नहीं था कि हम घर कैसे पहुंचेंगे। मेरे घर पर पत्थर फेंके गए थे। भीड़ ने मेरे घर को जलाने की कोशिश की थी और मेरे ऊपर अंडे और टमाटर फेंके गए थे।