Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सयैद मुश्ताक अली 2024 का रोमांच जारी है। 27 नवंबर को टूर्नामेंट के ग्रुप ई में गोवा का सामना आंध्र से हुआ, इस मुकाबले को आंध्र की टीम 8 विकेट के अंतर से जीतने में सफल रही। गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में पहले नंबर पर रहे। आंध्र के बल्लेबाज रिकी भुई ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
बता दें कि SMAT 2024 में अर्जुन तेंदुलकर गोवा की ओर से खेल रहे हैं। बुधवार को हुए मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी की ओर पूरे ओवर खेलने के बाद 154/5 का स्कोर खड़ा किया। गोवा की ओर से सबसे अधिक रन प्रभुदेसाई (71) ने बनाए।
टारगेट का पीछा करते हुए आंध्र की टीम की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिले। आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले रिकी भुई ने आंध्र के गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। उन्होंने आक्रमण अंदाज में बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चोके और 6 छक्के शामिल रहे।
इस पारी की बदौलत आंध्र ने 16वें ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। गोवा के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने 3.4 ओवरों में 36 रन लुटाए और एक विकेट ले पाए। उनकी इकॉनमी रेट 9.80 की रही।
अक्षर पटेल की टीम ने दर्ज की जीत
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली गुजरात टीम ने ग्रुप बी में त्रिपुरा को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात को जीत के लिए 156 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने महज 10.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उर्विल पटेल ने 35 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए।
ग्रुप ए में बंगाल और मिजोरम के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के बल्ले से तूफानी पारी निकली। मिजोरम के विरुद्ध खेलते हुए अभिषेक ने 45 गेंदों में 81 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे गए करुण नायर का भी जलवा देखने को मिला। उन्होंने ग्रुप डी में विद्रर्भ के लिए खेलते हुए पुदुच्चेरी के खिलाफ 32 गेंदों 65 रन की लाजवाब पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से मैच जिताया।