Arjun Tendulkar shares batting and bowling video: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में अपने महानतम रिकॉर्ड और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर करते नजर आ रहे हैं। अर्जुन बचपन से ही क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और वह बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में हालिया तौर पर अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह आईपीएल 2025 से पहले शानदार फॉर्म में नजर आते हुए चौके-छक्के जड़ते नजर आ रहे हैं। संभवतः ये वीडियो किसी लोकल टूर्नामेंट के हैं।
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन सिर्फ एक ही मुकाबला खेले थे। घरेलू क्रिकेट में अर्जुन गोवा टीम की ओर से खेलते नजर आ चुके हैं। इस खिलाड़ी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो उसमें वह शानदार कवर ड्राइव खेलते नजर आ रहे हैं। अर्जुन की बल्लेबाजी के दौरान टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन था, इसके बाद दूसरे वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर 47 रन पर बल्लेबाजी करते नजर आए, जब टीम का स्कोर 9 विकेट पर 219 रन था। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन ने अर्धशतकीय पारी खेली है, जिसमें वह 83 गेंद पर 61 रन बना चुके हैं। जाहिर तौर पर ये वीडियो अलग-अलग पारी के हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अर्जुन अब फिर से मैदान में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं और क्रिकेट ना खेल पाने को मिस कर रहे हैं।
अर्जुन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं कुल 68 विकेट
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 49 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 481 रन बनाने के साथ ही 21 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, 15 लिस्ट ए मुकाबलों में अर्जुन के नाम महज 62 रन और 21 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा अर्जुन ने 21 टी20 मुकाबले खेलते हुए 98 रन बनाए हैं और 26 विकेट हासिल किए हैं।