Arjun Tendulkar Unsold IPL 2025 Mega Auction : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके अर्जुन तेंदुलकर के लिए इस बार की नीलीमी में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड रहे। अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा है और शायद यही वजह है कि इस बार उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला।
अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें 13 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए हैं। उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और शायद यही वजह है कि उनके लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इसके अलावा ऑक्शन से पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 48 रन दे दिए थे।
सरफराज खान रहे अनसोल्ड, मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने खरीदा
वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान अनसोल्ड रहे। सरफराज खान को खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके अलावा उनके भाई मुशीर खान को ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने खरीदा। मुशीर खान की बेस प्राइस 30 लाख थी और पंजाब ने उन्हें उनकी बेस प्राइस में खरीद लिया। किसी दूसरी टीम ने मुशीर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का समापन हो गया है। इस दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों के लिए बिडिंग की। कुछ टीमों को उनके हिसाब से प्लेयर्स मिले तो कुछ टीमों को उस हिसाब से खिलाड़ी नहीं मिल पाए। ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनके लिए 27 करोड़ की बोली लगी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर और अर्शदीप सिंह के लिए भी काफी महंगी बोली लगी।