श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को चाहिए कि वो अपनी वर्ल्ड कप टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) का चयन करें क्योंकि वो एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन के वापसी के संकेत दिए थे। अब भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, तो तीसरे मैच में भी उनका चयन हुआ है।
अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं - अर्जुन राणातुंगा
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन का चयन ये दर्शाता है कि उनको वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है। अर्जुन राणातुंगा के मुताबिक अश्विन को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने कॉलम में कहा,
भारतीय टीम रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स की तलाश कर रही है। हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें अपनी टीम में अश्विन जैसे गेंदबाज को शामिल करना चाहिए। अश्विन आपके लिए मैच विनर खिलाड़ी हो सकते हैं। भले ही उनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो गई है और फील्ड में वो थोड़े स्लो हों लेकिन उपमहाद्वीप में ऐसे स्पिनर्स की जरूरत है जो रन रोक सकें और विकेट ले सकें।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन पिछले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और देखने वाली बात होगी कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं।