Hardik Pandya and Arsdeep Singh Could Break Jasprit Bumrah Record: डरबन में हुए टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफलता हासिल की। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने संजू सैमसन (107) की शतकीय पारी की मदद से 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे, जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम 17.5 ओवरों में 141 रन पर ढेर हो गई थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गेकेबरहा में खेला जाना है। आगामी मुकाबले में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के पास जसप्रीत बुमराह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
दरअसल, भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने 80 मैचों में 96 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं, जिन्होंने 87 मुकाबलों में 90 विकेट झटके हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है, जो अब तक 70 मैचों में 89 विकेट हासिल कर चुके हैं। बुमराह इस टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे।
अर्शदीप सिंह ने 57 मैचों में 88 और दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 106 मुकाबलों में 87 विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप को बुमराह से आगे निकलने के लिए सिर्फ दो विकेटों की दरकार है। वहीं, पांड्या को बुमराह को पछाड़ने के लिए तीन विकेट हासिल करने होंगे। पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या को कोई विकेट नहीं मिला था। वहीं, अर्शदीप सिंह तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। अब ये देखने वाली बात होगी कि अर्शदीप और हार्दिक में से कौन सबसे पहले बुमराह को पीछे छोड़ता है।
संजू सैमसन ने जमकर की दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की धुनाई
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में संजू सैमसन की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 10 छक्के शामिल रहे। सैमसन भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने और कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए।