Arshdeep Singh Eyes On Big Record 2nd T20I : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है और दूसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह की निगाहें भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड पर होंगी। वो सबसे ज्यादा विकेट के मामले में इन गेंदबाजों से आगे निकल सकते हैं।
भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की थी। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने टीम को पहला विकेट दिलाया था और इसके बाद आखिरी विकेट भी बांग्लादेश का उन्होंने ही लिया था। इसी वजह से अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
अर्शदीप सिंह बनेंगे दूसरे सबसे सफल गेंदबाज?
वहीं अब अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों से आगे निकल सकते हैं। अर्शदीप ने अभी तक अपने करियर में 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 86 विकेट चटकाए हैं। अगर उन्होंने 5 विकेट बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में ले लिया तो फिर सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वो दूसरे पायदान पर आ जाएंगे।
अभी भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 87 मैच में 90 विकेट लिए हैं। जबकि तीसरे पायदान पर जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 70 मैच में 89 विकेट लिए हैं। हालांकि अर्शदीप सिंह 5 विकेट लेते ही इन गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे और केवल चहल से पीछे रहेंगे। अगर वो चार विकेट लेते हैं तो बुमराह से आगे निकल जाएंगे और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर लेंगे।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए काफी कम टी20 मैच खेलते हैं। जबकि भुवनेश्वर कुमार टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह के पास इनसे आगे निकलने का सुनहरा मौका है।