Indian Cricket Team Predicted Playing 11 : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला काफी शानदार तरीके से जीता था। अब बारी दूसरे टी20 मैच की है। बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
नितीश रेड्डी की जगह तिलक वर्मा को मिलेगा मौका?
सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ही मौका मिल सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले मैच में ओपन किया था और एक बार फिर यही ओपन कर सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। हालांकि चौथे नंबर के लिए टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। नितीश रेड्डी जिन्होंने पिछले ही मैच में अपना डेब्यू किया था, उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। नितीश रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 17 रन दिए थे और बल्लेबाजी के दौरान 16 रन बनाए थे। उनकी जगह पर तिलक वर्मा को खिलाया जा सकता है।
इसके बाद हार्दिक पांड्या, रियान पराग और रिंकू सिंह टीम का हिस्सा होंगे। वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे। इसी वजह से उनका खेलना तय है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी इस मैच में खिलाया जा सकता है। तेज गेंदबाजों में मयंक यादव और अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं। इन दोनों ही गेंदबाजों ने पिछले मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की थी।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 11.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।