ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये तेज गेंदबाज! बदल जाएगा पेस अटैक; सामने आई अहम जानकारी

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Arshdeep Singh Could Make his Test Debut Oval: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का समापन लंदन के ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले से होगा। जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होने वाली है। आगामी टेस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो पांचवें मैच में अर्शदीप सिंह को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Ad

बता दें कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अभी तक सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने पहले से ही तय कर लिया था कि अर्शदीप सीरीज के आखिरी दोनों मैच खेलेंगे। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ही उन्हें गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई थी। इसी वजह से अर्शदीप चौथे टेस्ट में चयन के उपलब्ध नहीं थे।

चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं अर्शदीप सिंह

फैंस के लिए खुशी की बात है ये है कि अर्शदीप ओवल टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को नेट सेशन के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी की। यही वजह है कि अब उनके आखिरी टेस्ट में खेलने की काफी ज्यादा संभावना है। अर्शदीप अगर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हैं, तो टीम के तेज गेंदबाजी अटैक में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा।

पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप, अर्शदीप का साथ देते नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि हर क्रिकेटर का सपना अपने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में खेलने का होता है। अर्शदीप भी काफी लंबे समय से इस सपने के सच होने का इंतजार कर रहे हैं।

अर्शदीप सिंह ने अपने इंटरेनशनल करियर में अभी तक 9 वनडे और 63 टी-20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 14 और टी-20 में 99 विकेट हासिल किए हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि बेटे हाथ का ये तेज गेंदबाज मौका मिलने पर रेड बॉल क्रिकेट में भी उन्हें निराश नहीं करेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications