"मेरा सबसे पसंदीदा मैच..." - अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल को किया याद, खास चीज का किया जिक्र

South Africa v India: Final - ICC Men
अर्शदीप सिंह ने टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी

Arshdeep Singh career most favourite match: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर टीम इंडिया ने 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर दिया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों में युवा अर्शदीप सिंह का जलवा रहा, जो टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस बीच अर्शदीप ने अपने अब तक के करियर के पसंदीदा मैच के रूप में बारबाडोस में खेले गए फाइनल को चुना है। अर्शदीप ने टूर्नामेंट में 17 विकेट चटकाए थे।

Ad

बारबाडोस में खेले गए फाइनल में अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडेन मार्करम को चलता किया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में 7 रन से जीत दर्ज की थी और 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था।

अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड 2024 फाइनल को लेकर कही खास बात

आईएएनस से बात करते हुए अर्शदीप सिंह ने अपने करियर के सबसे पसंदीदा मैच को लेकर कहा,

"क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण होता है। लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा मैच हाल ही में खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल है। ट्रॉफी जीतना एक अविस्मरणीय अनुभव था। माहौल, तीव्रता और मेरे साथियों के साथ कप उठाने की खुशी ने इसे अविश्वसनीय रूप से विशेष बना दिया। यह जानते हुए कि हमने अपने देश को इस तरह के भव्य मंच पर गौरवान्वित किया है, एक ऐसा क्षण है जिसे मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा।"

Ad

भारत ने रोमांचक फाइनल में रचा था इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली की 76 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169/8 का ही स्कोर बना पाया। हालांकि, मैच में एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह पकड़ बना चुकी थी और उसे 30 गेंद में 30 रन चाहिए थे, जबकि छह विकेट शेष थे। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications