IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टूर्नामेंट चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलकर 169/8 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस जीतकर भारत की बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खास नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 5 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सूर्यकुमार यादव सिर्फ 3 रन ही बना पाए। पावरप्ले में तीन बड़े झटकों के बाद, भारत की पारी को संभालने के काम अक्षर पटेल ने किया, जिन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 72 रन जोड़ते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, अक्षर अर्धशतक से चूक गए और 31 गेंद में 47 का स्कोर बनाकर रन आउट हो गए।
विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
यहां से विराट कोहली को शिवम दुबे का साथ मिला और इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। कोहली ने अहम मौके पर फॉर्म में वापसी की और 59 गेंद में 76 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। शिवम ने भी 16 गेंद में 27 रन की पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से ही भारतीय टीम 170 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हो पाई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा दो-दो सफलताएं हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी ख़राब रही और रीजा हेंड्रिक्स 5 गेंद में 4 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान एडेन मार्करम भी 4 रन बनाकर चलते बने। क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 70 तक पहुंचाया लेकिन फिर वह 21 गेंद में 31 रन बनाकर नौवें ओवर में बोल्ड हो गए। वहीं, डी कॉक भी 31 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए।
हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी से बनाया दबाव
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 23 गेंद में अर्धशतक जड़ा। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 16वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया। क्लासेन ने 27 गेंद में 52 रन की पारी खेली और 17वें ओवर में 151 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन उससे पहले डेविड मिलर के साथ 22 गेंद में 45 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
डेविड मिलर के विकेट से दक्षिण अफ्रीका की हार हुई तय
हालांकि, आखिरी में भारत ने वापसी का प्रयास किया और मामला अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन पर पहुंच गया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर सामने की तरफ बड़ा छक्का लगाने के प्रयास में डेविड मिलर (21) आउट हो गए और सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग-ऑफ पर एक जबरदस्त कैच लपका। पांचवीं गेंद पर कगिसो रबाडा (4) के आउट होते ही भारत की जीत पक्की हो गई, क्योंकि अब अंतिम गेंद पर जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर सिर्फ 1 रन आया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।