IND vs SA: भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद बनाया 170 के पार का स्कोर, विराट कोहली और अक्षर पटेल ने बल्ले से किया कमाल

विराट कोहली और अक्षर पटेल की साझेदारी अहम रही (Photo Courtesy: X/BCCI)
विराट कोहली और अक्षर पटेल की साझेदारी अहम रही (Photo Courtesy: X/BCCI)

India vs South Africa T20 World Cup 2024 Final: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176/7 का स्कोर बनाया है और दक्षिण अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया। पावरप्ले में भारत को बड़े झटके लगे लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल की जोड़ी ने भारतीय टीम की वापसी करवाई। वहीं, शिवम दुबे ने भी अहम पारी खेली।

Ad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से विराट कोहली ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाकर इरादे जाहिर कर दिए लेकिन दूसरे ओवर में स्पिनर केशव महाराज ने रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसा लिया। शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान 5 गेंद में 9 रन बनाकर 23 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसी ओवर में ऋषभ पंत भी स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में सस्ते में निपटा गए और उनका खाता भी नहीं खुला। पांचवें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा और सूर्यकुमार यादव 4 गेंद में 3 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने।

विराट कोहली के साथ मिलकर अक्षर पटेल की अहम साझेदारी से भारत की वापसी

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन फिर विराट कोहली का साथ देने अक्षर पटेल आए, जिन्होंने अपने आक्रामक बल्लेबाजी एप्रोच से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। इन दोनों ने 54 गेंद में 72 रन जोड़े और भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, अक्षर की पारी का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ और वह अर्धशतक के नजदीक जाकर नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर रन आउट हो गए। उनके बल्ले से 31 गेंद में 47 रन की पारी आई, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे।

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने आक्रामक रूख अपनाया। हालांकि, विराट कोहली काफी धीमा खेलते नजर आए और उन्होंने 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम इंडिया ने 18वें ओवर में 150 रन पूरे किए। कोहली आखिरी में बड़े शॉट लगाने के प्रयास में 59 गेंद में 76 रन बनाकर 19वें ओवर में पवेलियन लौट गए। शिवम ने 16 गेंद में 27 रन बनाए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 5 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications