Arshdeep Singh Most T20i Wicket Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया, जिसे भारतीय टीम 11 रन से जीती। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। इन तीन विकेटों की मदद से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया और भुवनेश्वर कुमार एवं जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए।
अर्शदीप सिंह ने बुमराह और भुवनेश्वर को पछाड़ा
दरअसल, अर्शदीप सिंह अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज था। उन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट झटके हैं। सेंचुरियन में हुए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके और भुवी से आगे निकल गए।
इस मुकाबले से पहले अर्शदीप के नाम 89 विकेट थे और वो संयुक्त रूप से जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरे नंबर पर काबिज थे। अब अर्शदीप दोनों अनुभवी गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं। अर्शदीप ने महज 59 मैचों में 91 विकेट हासिल कर लिए हैं। बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट झटके हैं।
वहीं, टॉप पर काबिज चहल ने 80 मुकाबलों में 96 विकेट चटकाए हैं। चहल से आगे निकलने के लिए अर्शदीप सिंह को पांच विकेटों की दरकार है। चौथे मैच में पांच विकेट हॉल लेकर वह चहल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि, ये इतना आसान नहीं होगा।
तिलक वर्मा बने भारतीय टीम की जीत के हीरो
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 107* की बेहतरीन पारी की खेली, जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 208 रन बना पाई। इस तरह भारत ने 11 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज का अंतिम मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।