Arshdeep Singh To Replace Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है। अब ऐसे में वह अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकते हैं। टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डेशाटे ने संकेत दिया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान देखा गया था कि शमी फिटनेस को लेकर जूझ रहे थे और ऐसे में उन्हें सेमीफाइनल से पहले आराम दिया जा सकता है।
डेशाटे ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय टीम दो कठिन ट्रेनिंग सेशन कर चुकी है और ऐसे में उनकी तैयारी काफी सही चल रही है। फिलहाल भारतीय टीम केवल इस कोशिश में है कि 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल के लिए उनकी बेस्ट टीम उपलब्ध रहे।
उन्होंने कहा, हम उन्हें दो और दिन के लिए रेस्ट भी नहीं देना चाहते हैं। बैलेंस को सही रखने के लिए शायद हम गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकते हैं। निश्चित तौर पर हम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत भी हासिल करना चाहते हैं। यह जरूरी है कि आगे बढ़ते हुए मोमेंटम हमारे साथ रहे और हम अपने ग्रुप को टॉप कर सकें। सिलेक्शन के लिए दो चीजों का बैलेंस देखा जाएगा जो अभी मैंने आपको बताया।
पिछले कुछ समय से अर्शदीप सिंह ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ रहा है। भारतीय टीम मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए हर्षित राणा को लगातार प्रमोट कर रही है। हर्षित का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और यही वजह है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, अर्शदीप जैसे गेंदबाज के बेंच पर बैठे होने से यह पता चलता है कि भारत की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अगर शमी को आराम देती है और अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में लाया जाता है तो यह खिलाड़ी और टीम दोनों के लिए एक अच्छी खबर होगी।