'सब सिखाना पड़ता है'- रील नहीं बना पाने पर अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज को किया ट्रोल, सामने आया मजेदार वीडियो

moahmmed siraj, arshdeep singh, oval test
सिराज और अर्शदीप सिंह एक मजेदार वीडियो

Arshdeep Singh and Mohammed Siraj Funny Video: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने जिस तरह से फतेह हासिल की, उसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। मोहम्मद सिराज के बिना भारतीय टीम के लिए ये जीत दर्ज करना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं था। उन्होंने अपनी धाकड़ गेंदबाजी के बलबूते इंग्लिश टीम की मजबूत बैटिंग लाइन अप के परखच्चे उड़ा दिए। वहीं, मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जीत के जश्न में डूबे नजर आए। इस दौरान अर्शदीप सिंह को सिराज को मजेदार अंदाज में रील ना बना पाने के लिए ट्रोल करते हुए देखा गया, जिसका प्यारा वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Ad

अर्शदीप ने सिराज को रील्स बनाने की दी क्लास

सिराज इस मैच के हीरो रहे और उन्होंने पूरे 9 विकेट अपने नाम किए। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज के मामले में तो नंबर वन है, लेकिन रील्स बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत पड़ रही है, जो अर्शदीप सिंह देते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप 'DSP सिराज' को बताते हैं कि उन्हें सिर्फ इतना बोलना है प्रेशर और फिर एक सेकंड के बाद कहना व्हाट प्रेशर। इसपर सिराज पूछते हैं, रील्स या पोस्ट?

फिर अर्शदीप मजकिया अंदाज में कहते हैं, अबे रील सीधा दो सेकंड की। सब सिखाना पड़ता है बोलिंग को छोड़कर। वीडियो के अंदर में आखिरकार सिराज अर्शदीप द्वारा बताए वर्ड्स बोलने में सफल रहते हैं। BCCI ने इस वाकये के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

"यह वीडियो बनाने के लिए सिराज ने बिल्कुल प्रेशर नहीं लिया है।"

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप की बात करें, तो वो काफी मजकिया स्वभाव के हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर फनी रील्स शेयर करते रहते हैं। सीरीज के दौरान इस पेसर को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नही मिल पाया। मैनचेस्टर टेस्ट में अर्शदीप के डेब्यू की उम्मीद थी, लेकिन वो मुकाबले से पहले ही चोटिल हो गए थे। ओवल टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप के बजाय प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा जताया। अर्शदीप को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए कुछ महीने और इंतजार करना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications