आईपीएल (IPL) के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने उन खबरों को सिरे से नकार दिया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। अरुण कुमार धूमल ने कहा कि ना तो भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर जा रही है और ना ही कोई अधिकारी वहां पर जा रहा है।
दरअसल हाल ही में पीसीबी के नए चीफ जका अशरफ ने बयान दिया था कि एशिया कप का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना चाहिए। इसके लिए कोई हाइब्रिड मॉडल नहीं होना चाहिए। वहीं पाकिस्तान के खेल मंत्री ने भी कहा था कि अगर एशिया कप के लिए भारत न्युट्रल वेन्यू की मांग करेगा तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए यही डिमांड रखेंगे।
वहीं आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव मीट के लिए डरबन गए अरुण धूमल ने इस बारे में कहा "हमारे सचिव जय शाह ने पीसीबी हेड जका अशरफ से मुलाकात की थी और एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल रूप दिया गया। जैसा पहले कहा गया था वैसे ही इसका आयोजन होगा। पाकिस्तान में लीग स्टेज के चार मुकाबले होंगे। इसके बाद 9 मैच श्रीलंका में होंगे और अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं तो फिर वो मुकाबला भी श्रीलंका में ही होगा।"
भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी - अरुण धूमल
अरुण धूमल के मुताबिक भारतीय टीम के एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा "इस तरह की कोई बातचीत ही नहीं हुई है। ना तो भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है और ना ही हमारे सचिव वहां पर जाएंगे, जैसा कि पाकिस्तान से रिपोर्ट आ रही थी। केवल शेड्यूल को फाइनल किया गया है।"
आपको बता दें कि जब नजम सेठी पीसीबी चेयरमैन थे तभी एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लग चुकी थी लेकिन नए पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने इस पर आपत्ति जताई थी।