'मैं दोहरी जिंदगी जीता था...,'लड़के से लड़की बने आर्यन बांगर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो; बताई अपने जीवन की पूरी कहानी

आर्यन बांगर
आर्यन बांगर की तस्वीर (photo credit: instagram/anayabangar)

Aryan Bangar share emotional video on Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। इसकी बड़ी वजह उनके बेटे आर्यन हैं, जो अब लड़की बन चुके हैं और अपना नाम अनाया रख लिया है। आर्यन बांगर ने 11 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराया। आर्यन ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया था कि वह हमेशा से ही अपने अंदर एक लड़की को महसूस करते थे जिसकी वजह से उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराने का फैसला लिया था। वहीं अब आर्यन बांगर ने अपने ट्रांसफार्मेशन की पूरी कहानी को एक वीडियो के माध्यम से बताया है, आर्यन बांगर ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर आज तक आपने हर भाव को प्रकट किया है।

आर्यन बांगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपने जीवन की कहानी

आर्यन बांगर ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी तमाम तस्वीरों के साथ अपने मन के शब्दों को लिखकर अपने जीवन के बारे में बताया है। आर्यन बांगर बताते हैं कि,

मुझे बचपन से ही क्रिकेट पसंद है, मैं अपने कमरे में छुपकर अपनी मां के कपड़े पहनता था और हमेशा सोचता था कि मैं लड़की बनकर पैदा क्यों नहीं हुआ। मैंने सालों तक सभी लड़कों के साथ घुलने-मिलने और एक लड़के की तरह रहने की कोशिश की। मुझे दोहरी जिंदगी जीनी पड़ी। एक जीवन मैं अपने कमरे में और दूसरा जीवन मैं क्रिकेट के मैदान पर जीता था। ओवरटाइम के दौरान मुझे उस समर्थन से नफरत होने लगी जो मुझे हमेशा पसंद था क्योंकि मुझे छिपकर खेलना पड़ा। मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का निर्णय लिया और ट्रांसफार्मेशन के लिए यूके चला गया। मुझे वहां अच्छे दोस्त मिले जिन्होंने मेरी बहुत मदद की। मैने हार्मोंस चेंज कराए और एक साल बाद भारत वापस आया। मैं अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए और फिर से क्रिकेट खेलने के लिए ब्रिटेन वापस आ गया।

मेरे सभी पुराने दोस्तों ने मुझसे बात करना बंद कर दिया था- आर्यन बांगर

आर्यन बांगर बताते हैं कि जैसे-जैसे हार्मोन्स प्रभावी होने लगे, मेरे सभी पुराने दोस्त बदलने लगे और उन्होंने मुझसे बात करना बंद कर दिया। परिस्थितियों के कारण मुझे 6 महीने तक बिना हीटर वाले ड्रेसिंग रूम में रहना पड़ा और अपने दोस्तों के यहां हवाई गद्दे पर सोना पड़ा। लेकिन इस सब के दौरान मेरे शरीर में जो बदलाव आये उससे मुझे आराम और खुशी मिली जो पहले कभी नहीं थी। इसके आगे आर्यन बांगर ने अपने बर्थडे की तस्वीर (27/12/2024) शेयर कर लिखा कि एचआरटी का 1 वर्ष पूरा हो गया।" फैंस उनके इस वीडियो में खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications