बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को भारतीय टेस्ट टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। अर्जन ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि यूके जाने के लिए चयन हुआ है तो ग्रुप क्रिकेट से लेकर फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट उनकी आंखों के सामने आ गया। केवल 16 मैचों में 62 फर्स्ट क्लास विकेट चटकाने वाले नागवासवाला ने कहा कि वह खिलाड़ियों से मिलने को उत्सुक हैं, जिन्हें उन्हें अब तक देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए केवल टीवी पर देखा है।
अर्जन ने बीसीसीआई से बातचीत में कहा, 'मैं उन सभी क्रिकेटरों से मिलने को लेकर बहुत उत्सुक हूं जिनको अभी तक बस टीवी पर इंडिया के लिए अच्छा करते हुए देखा है। इन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ विशाल जीत हासिल की। तो मेरा ध्यान इन सभी से जितना ज्यादा हो सकता है, सीखने का है।'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मैं इस टीम से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। चोट के बावजूद हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। मैं उस टीम का सामना करने को बेकरार हूं, जिनमें काफी आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं। भरत अरुण के मार्गदर्शन में हमारी तेज गेंदबाजी में काफी शानदार बदलाव हुआ है। हमारे पास शानदार बेंच स्ट्रेंथ है। मुझे भरोसा है कि भरत अरुण सर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।'
जहीर खान हैं मेरे आदर्श: अर्जन
अर्जन नागवासवाला ने आगे कहा कि वह जहीर खान को देखकर बड़े हुए, जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं। जहीर के जैसे नागवासवाला में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता है और वह अपनी लाइन व लेंथ के साथ कड़क रहने की कोशिश करते हैं। अर्जन ने कहा, 'मेरे गेंदबाजी आदर्श और प्रेरणा हमेशा जहीर खान हैं क्योंकि वह भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। मैं उन्हें भारत के लिए खेलता हुआ देखकर बड़ा हुआ और अच्छा कर रहा हूं।'
नागवासवाला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज थे। उन्हें मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बातचीत करने का मौका मिला। अर्जन ने कहा, 'भले ही हमने साथ में घरेलू क्रिकेट नहीं खेला क्योंकि बुमराह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मगर जब भी हमने मुंबई इंडियंस में साथ में अभ्यास किया तो वह हमेशा मुझे बोलता है कि जहीर भाई और शेन बॉन्ड या किसी से भी जितना हो सके सीख ले। यहां से फिर तेरे पर है कि तुझे क्या करना है।'