"जहीर खान की गेंदबाजी का वीडियो देख-देखकर मैं एक बेहतर गेंदबाज बना हूं"

अर्जन नागसवाला
अर्जन नागसवाला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए अर्जन नागसवाला (Arzan Nagwaswalla) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि अपने शुरुआती दिनों में वो जहीर खान (Zaheer Khan) जैसी गेंदबाजी करने की कोशिश करते थे। उनके मुताबिक उन्होंने बॉलिंग का बेसिक जहीर खान के वीडियोज देख-देखकर सीखा था।

Ad

अर्जन नागसवाला आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर थे। फ्रेंचाइज ने जहीर खान और उनकी तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों ही प्लेयर एक जैसे एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें: प्रमुख वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

Ad

अर्जन नागसवाला के मुताबिक ये तस्वीर देखकर वो खो गए थे

इंडिया न्यूज के साथ बातचीत के दौरान अर्जन नागसवाला ने बताया था कि इस तस्वीर को देखकर वो खो गए थे। क्योंकि वो अपने आइडल जहीर खान की तरह बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा,

मैंने वो तस्वीर देखी थी जो मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। मेरे पास अपनी फीलिंग को बताने के लिए शब्द ही नहीं है। मैंने जहीर खान के वीडियोज देखकर गेंदबाजी के बेसिक सीखे थे। आप ये भी कह सकते हैं कि पहले मैं जहीर खान को कॉपी करने की कोशिश करता था। मैं उन्हीं की तरह रनअप और जंप करता था।

आपको बता दें कि नागवासवाला तब चर्चाओं में आए थे जब 2018 में अपने डेब्‍यू सीजन में उन्‍होंने वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 23.3 ओवर में 78 रन देकर पांच विकेट लिए थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला और इंडियन टीम में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर शामिल कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने बॉल टैंपरिंग मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर लगाया बड़ा आरोप

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications