अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने घोषणा की है कि एक जांच के बाद असगर अफगान (Asghar Afghan) को सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय कप्तान के पद से हटा दिया गया है। कप्तानी बदलने की नई व्यवस्था के तहत अब हशमतुल्लाह शाहिद को वनडे और टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने कहा कि नए टी20 कप्तान को नियुक्त करने का निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। राशिद खान टी20 प्रारूप में उप-कप्तान बने रहेंगे जबकि रहमत शाह टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप में उप-कप्तान के रूप में काम करेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि असगर अफगान को कप्तानी से हटाने का निर्णय एसीबी की जांच समिति द्वारा की गई एक जांच के आधार पर लिया गया था, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि टीम के कप्तान के रूप में अफगान के कुछ फैसलों के परिणामस्वरूप अफगानिस्तान को मार्च में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली।
असगर अफगान पर एक मैच के कारण गिरी गाज
हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का प्रदर्शन खराब नहीं कहा जा सकता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम को 6 विकेट से बड़ी जीत हासिल हुई थी और सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। बात टी20 सीरीज की करें, तो वहां तीनों मैचों में अफगानिस्तान की टीम को जीत मिली थी।
![](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/05/296cf-16224771393448-800.jpg 1920w)
इस तरह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज को देखा जाए, तो वनडे सीरीज में तीनों मैच अफगानिस्तान ने जीते थे। टी20 सीरीज में पहला मैच रद्द हुआ था। इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की और तीसरे मैच में आयरलैंड ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। असगर अफगान को जांच और स्प्लिट कैप्टेनसी के तहत हटाया गया है।