चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच क्रिकेटर पर लगा पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neeraj
Australia v Sri Lanka - ICC Men
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup - Source: Getty

Ashen Bandara arrested by Sri Lanka Police: श्रीलंका के क्रिकेटर अशेन बंडारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर कोलंबो में अपने पड़ोसी से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने उन्हें शनिवार को ही गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें बेल पर रिलीज कर दिया गया था। 12 मार्च को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की सुनवाई होगी। शनिवार की शाम को ही पुलिस को शिकायत मिली थी बंडारा अपने पड़ोसियों को परेशान कर रहे हैं और वह किसी के घर में घुस गए हैं। इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।

Ad

ESPNCricinfo के मुताबिक श्रीलंका के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शनिवार की शाम को एक पड़ोसी ने शिकायत की थी कि बंडारा परेशान कर रहे हैं और वह किसी के घर में घुस गए हैं। मौखिक रूप से हो रही बहस जल्द ही शारीरिक लड़ाई में तब्दील हो गई। शनिवार की रात को उन्हें मारपीट के शक में गिरफ्तार किया गया था और उसी रात उन्हें बेल भी मिल गई।"

कौन हैं अशेन बंडारा?

26 साल के अशेन बंडारा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए छह वनडे और छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि, अक्टूबर 2023 के बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। श्रीलंका के लिए खेले छह वनडे मैचों में उन्होंने 141 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने नाबाद 44 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 97 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में उनके पास काफी मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने अब तक 49 फर्स्ट-क्लास, 89 लिस्ट ए और 61 टी-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने लगभग 41 की औसत के साथ 2578 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में उनके बल्ले से लगभग 31 की औसत के साथ 2125 रन निकले हैं जिनमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में बंडारा ने 30.26 की औसत से 1150 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक लगाया है। नाबाद 101 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications