Create

एशेज 2019: ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मैथ्यू वेड और कैमरन बैनक्रोफ्ट को मिली जगह

Ankit
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

1 अगस्त से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। टिम पेन की अगुवाई वाली कंगारू टीम में मैथ्यू वेड और कैमरन बैनक्रोफ्ट अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को भी मौका मिला है।

17 सदस्यीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों को चुना गया है। जबकि अनुभवी नाथन लियोन टीम में इकलौते स्पिन विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। मीडियम पेसर माइकल नेसर को भी टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने वाले उस्मान ख्वाजा पर भी टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। वह टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

टीम चयन से पूर्व एक अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें कैमरन बैनक्रोफ्ट ने 93 रनों की पारी खेलकर अपने दावे को मजबूत कर लिया । कंगारू टीम में मैथ्यू वेड ने लंबे समय बाद वापसी की है। वह टीम के दूसरे विकेटकीपर हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी सन्तुलित नजर आ रही है। जहां बल्लेबाजी में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा जैसे जुझारू बल्लेबाज हैं तो दूसरी तरफ गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज किसी भी विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं। एशेज में नाथन लियोन की भी अहम भूमिका रहने वाली है।

यह भी पढ़ें:एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 25 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल बाहर

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार से है:

टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), कैमरन बैनक्रोफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment