एशेज 2019 के पांचवे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए थी, उसे ही बरकरार रखा गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।अपने ट्वीट में ईसीबी ने लिखा कि पांचवे मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।An unchanged squad for the final #Ashes Test— England Cricket (@englandcricket) September 9, 2019आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और एशेज गंवा चुकी है। मैनचेस्टर में हुए चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 185 रनों से करारी शिकस्त दी थी। अब अगर इंग्लैंड अगला मैच जीत भी लेती है तो भी एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी, क्योंकि पिछले साल उन्होंने अपने देश में ये प्रतिष्ठित श्रृंखला जीती थी।दोनों टीमों के बीच पांचवा टेस्ट मैच गुरुवार से ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि अंतिम 11 में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स को छोड़कर अभी तक कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पाया है। उन्होंने अकेले दम पर चौथे मैच में टीम को जीत दिलाई थी।ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराया, एशेज को किया रिटेनजोस बटलर, कप्तान जो रूट, जेसन रॉय और जो डेनली जैसे बल्लेबाज अभी तक फ्लॉप रहे हैं। अगर इंग्लैंड को अगला मैच जीतना है तो सभी बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। देखना ये है कि क्रिस वोक्स और सैम करन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।पूरी टीम इस प्रकार है:जो रूट (कप्तान), जेसन रॉय, जो डेनली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रेग ओवर्टन, क्रिस वोक्स, सैम करन और जॉनी बेयरेस्टो।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।