"डिफेंड करते हुए स्लिप में आउट होने के बजाय बाउंड्री पर कैच आउट हो", केविन पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को दी अहम सलाह 

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आक्रामक रूख अपनाने की सलाह दी
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आक्रामक रूख अपनाने की सलाह दी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोशल मीडिया के जरिए मेलबर्न में खेले जाने वाले एशेज (Ashes 2021-22) सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आक्रामक मानसिकता के साथ खेलने की सलाह दी है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पीटरसन ने ट्विटर पर अटैक को सबसे अच्छा डिफेंस बताया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने मेहमान टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद अब उनकी नजरें अगले तीनों टेस्ट मैचों को जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी।

अपने खेलने के दिनों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर केविन पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा,

इंग्लैंड के बल्लेबाजों - आपके डिफेंस का सबसे अच्छा फॉर्म अटैक है! मैं चाहता हूँ कि आप 150 रनों पर आउट हो जाएं, लेकिन डिफेंड करते हुए स्लिप में कैच पकड़े जाने से अच्छा कि बाउंड्री पर कैच आउट हो! एमसीजी में आपको शुभकामनाएं, जहां खेलना एक सौभाग्य की बात है।

पीटरसन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर आक्रामक रूख अपनाकर दबाव बनाते हुए देखना चाहते हैं। इसके बदले में भले ही टीम बड़ा स्कोर ना बना पाए। देखना होगा कि मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की क्या मानसिकता होने वाली है।

जो रुट ने शतक लगाने का विश्वास जताया

Australia v England - 2nd Test: Day 4
Australia v England - 2nd Test: Day 4

मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच से पहले जो रूट ने कहा कि वो इन परिस्थितियों में बिल्कुल शतक लगा सकते हैं। उनके मुताबिक जिस तरह से उन्होंने अपनी पारियों को शतक में तब्दील किया है, वो काफी शानदार है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इन परिस्थितियों में शतक लगा सकता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर इस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि ये चीजें कहने के लिए काफी बड़ा दिल चाहिए लेकिन मेरा कनवर्जन रेट इस साल काफी अच्छा रहा है। मुझे बस अपने आपको उस पोजिशन में लाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now