मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज (Ashes Series) में एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें बताया गया है कि वह और नाथन लायन भी पैट कमिंस की तरह कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने से टेस्ट से बाहर हो सकते थे। स्टार्क ने कहा कि हम संक्रमित के सम्पर्क में आने से महज एक मैसेज दूर थे।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्टार्क ने बताया कि डिनर के लिए जाने के बाद कमिंस वेन्यू में पहले से थे और वह एक कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आ गए थे। मैं और लायन भी वहां गए थे लेकिन वेन्यू के अंदर हम नहीं बैठे क्योंकि कमिंस ने मेरा मैसेज देखा नहीं था इसलिए हमने सोचा बाहर ही बैठा जाए। इसके बाद हम बाहर बैठे और भाग्यशाली रहे। होटल आने के बाद मैं कमिंस के कोरोना संक्रमण को लेकर असमंजस में था। लायन सोये नहीं लेकिन मैं अच्छी तरह से सो गया था।
इस तरह स्टार्क और लायन संक्रमित के सम्पर्क में आने से बच गए और उनको एडिलेड टेस्ट मैच खेलने को मिला। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने यह बताने से मना कर दिया कि अगर ये दो खिलाड़ी और संक्रमित होते तो क्या एडिलेड टेस्ट समय पर हो पाता। हालांकि कमिंस को बाद में घर जाने की अनुमति दे दी गई और स्टीव स्मिथ को कप्तानी करने का मौका मिला।
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टार्क ने 4 और लायन ने 3 विकेट हासिल किये। दोनों ने मिलकर 7 विकेट हासिल किये। अगर कमिंस डिनर के समय उनका मैसेज देख लेते, तो शायद इन दोनों खिलाड़ियों को भी टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे चल रही है और एडिलेड टेस्ट में भी अच्छी स्थिति में है।