ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चौथे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन से बहुत कुछ सीखेंगे क्योंकि इंग्लैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ड्रॉ के साथ मैच में अपनी हार बचाई है। वॉर्न का यह भी कहना है कि कंगारू कप्तान आज रात सो नहीं पाएंगे।
फॉक्स स्पोर्ट्स में कमेंट्री करते हुए वॉर्न ने कहा कि सबसे पहले वह आज बहुत कुछ सीखने वाले हैं। वह शायद आज रात सोएंगे नहीं, वह उन सभी चीजों के बारे में सोच रहे होंगे जो वह कर सकते थे। सभी विकल्प उनके पास मौजूद थे। हालाँकि 52 वर्षीय ने कमिंस द्वारा पारी घोषित करने के समय को दोष देने से इनकार कर दिया। इसमें बारिश की संभावना को देखते हुए इंग्लैंड को आउट नहीं कर पाने का खतरा था। इस फैक्टर को कमिंस ने ध्यान में रखा।
वॉर्न ने आगे कहा कि देखिए, जब भी नौ विकेट गिरते हैं तो हर कोई यही कहता है कि आपको पहले घोषित कर देना चाहिए था। यह हमेशा होने वाला है, यह गेम भी इसी तरह से चलता है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कमिंस द्वारा पारी घोषित करने के निर्णय को लेकर कहा कि उन्हें यह पहले कर देना था। वॉ ने कहा कि मैच में परिणाम प्राप्त करने के लिए कमिंस को चौथे दिन यह काम करना चाहिए था। इससे इंग्लैंड को आउट करने के लिए उनके पास ज्यादा समय रहता। वॉ ने यह भी कहा कि 380 रन के बजाय 340 रन भी काफी होते।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया से 388 रनों का लक्ष्य मिला था और मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के एकदम करीब जाकर जीतने से वंचित रह गई। इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 270 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया।