Ashes 2023: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स को लेकर कही बड़ी बात 

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Two
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Two

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जमकर प्रशंसा की है, और वर्तमान एशेज (Ashes 2023) सीरीज में उनकी ऑलराउंड क्षमता और टीम के लिए उनके योगदान को खूब सराहा है।

स्टोक्स ने एशेज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया था और अपनी टीम के तारणहार के रूप में उभरे थे। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोक्स ने 155 रनों की यादगार पारी खेली थी, मगर उनकी इस पारी के बावजूद, इंग्लैंड इस मुकाबले को 43 रनों से हार गई थी। वही, लीड्स में खेले तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 80 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया था, जो इंग्लैंड की इस टेस्ट में 3 विकेट से जीत में काफी कारगर साबित हुई।

स्टोक्स एक अद्भुत खिलाड़ी हैं- एबी डीविलियर्स

डीविलियर्स ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी शाॅन पोलक से एशेज सीरीज के बारे में चर्चा करते हुए स्टोक्स का जिक्र किया और इस दौरान डीविलियर्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान की खूब तारीफ की और दबाव के पल में भी उनकी शांत बने रहने की क्षमता का उल्लेख करते हुए उन्हें अद्भुत खिलाड़ी बताया। डीविलियर्स ने कहा,

मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। आप देखे कि हमने उन्हें उस अंतिम टेस्ट मैच में भी देखा कि वो कितने शांत थे। वास्तव में, सभी टेस्ट मैचों में वो वैसे ही थे। मैं आपको बता सकता हूँ कि पांच मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट मैच हारना बहुत तनावपूर्ण होता है, लेकिन वह हमेशा शांत थे, विशेषकर उस दूसरे टेस्ट को इतने करीब हारने पर भी।

डीविलियर्स ने आगे ये भी कहा कि इंग्लिश कमेंटेटरों द्वारा इतनी आलोचना होने के बावजूद भी स्टोक्स ने उससे काफी अच्छे तरीके से संभाला और अपनी जबरदस्त क्षमता का परिचय दिया। डीविलियर्स ने कहा,

मुझे पता है कि उन्हें कमेंटेटरों द्वारा कुछ आलोचनाएं झेलनी पड़ी, जो मेरे ख्याल से थोड़ा कठोर था, क्योंकि जब आप सीरीज में पीछे हो, और चीजें आपके अनुरूप नहीं जा रही हैं, तो आलोचना करना काफी आसान होता हैं। पर मेरे ख्याल से स्टोक्स ने इन चीजों को काफी अच्छे से संभाला।

आखिर में डीविलियर्स ने बल्ले और गेंद दोनों से स्टोक्स की असाधारण क्षमताओं को जिक्र किया और कहा,

वह एक शानदार बल्लेबाज और एक शानदार गेंदबाज हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ खेल को विरोधी से दूर ले जा सकते हैं। मैं स्पष्ट रूप से स्टोक्स की बहुमुखी प्रतिभा से प्रभावित हूं। क्या खिलाड़ी है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now