इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का परफॉर्मेंस एशेज सीरीज में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें पहले दो मैचों में मौका मिला और वो ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इसी वजह से तीसरे मुकाबले से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि इन सबके बीच टीम के ऑलराउंड खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने एंडरसन को अपना पूरा सपोर्ट दिया है। उन्होंने कहा कि अभी भी जेम्स एंडरसन के अंदर काफी क्रिकेट बची है और वो हमेशा आलोचकों को गलत साबित करते हैं।
जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अभी तक एशेज सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों में वो केवल तीन ही विकेट ले पाए। इसके अलावा इस दौरान दो कैच भी उन्होंने ड्रॉप किए। इसके बाद उन्हें हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह शामिल किए गए मार्क वुड ने जबरदस्त गेंदबाजी की। क्रिस वोक्स का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा और ऐसे में लगता नहीं है कि एंडरसन की चौथे टेस्ट मैच के लिए वापसी हो पाएगी।
जेम्स एंडरसन हमेशा अपने ऊपर सवाल उठाने वाले लोगों को गलत साबित करते हैं - वोक्स
मिरर स्पोर्ट से बातचीत के दौरान क्रिस वोक्स ने कहा "हम काफी लकी हैं कि जेम्स एंडरसन इतने लंबे समय से इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं। किसको पता है कि वो अभी और कितना लंबा खेलेंगे ? मुझे अंदर से ये फीलिंग आ रही है कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है क्योंकि जिमी एंडरसन हमेशा अपने आलोचकों को गलत साबित करते हैं।"
क्रिस वोक्स ने आगे कहा "जेम्स एंडरसन ने शायद 700 टेस्ट विकेटों का टार्गेट अपने सामने रखा हो और जब समय आएगा तो वो खुद संन्यास ले लेंगे। हम काफी भाग्यशाली हैं कि वो 20 सालों से इतनी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।"