इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक वो अपने अटैकिंग एप्रोच को नहीं छोड़ेंगे। मैक्कलम के मुताबिक वो लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में और भी आक्रामक रुख अख्तियार करेंगे।
दरअसल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के पहले दिन ही 393 रन बना दिए थे। जब पारी डिक्लेयर की गई थी तो उस वक्त जो रूट 118 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को आखिर में आकर कुछ रन कम पड़ गए और वो मुकाबला हार गए। कई सारे आलोचकों का मानना है कि अगर स्टोक्स ने पारी इतना जल्द डिक्लेयर ना किया होता तो फिर मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था और इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला जीत सकती थी।
हम दूसरे टेस्ट मैच में और भी अटैक करके खेलेंगे - ब्रेंडन मैक्कलम
हालांकि तमाम आलोचनाओं के बावजूद ब्रेंडन मैक्कलम ने अपने एप्रोच में बदलाव की बात नहीं कही है। बीबीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मुझे पूरा भरोसा है कि टीम अपनी स्ट्रैटजी पर कायम रहेगी जो काफी शानदार है। क्योंकि हम और भी अटैक करके खेलेंगे। जिस तरह से हमने खेला उससे पता हमारे खेलने का अंदाज पता चलता है। खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उस पर उन्हें गर्व है। मेरे हिसाब से लॉर्ड्स में टीम और कॉन्फिडेंस के साथ जाएगी। हम हमेशा गेम को आगे लेकर जाने की कोशिश करते हैं।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिस रॉजर ने इससे पहले कहा था कि इंग्लैंड को इस मुकाबले में अपने आक्रामक रवैये की वजह से हार का सामना करना पड़ा। क्रिस रॉजर के मुताबिक टेस्ट मैच पांच दिनों का होता है लेकिन इंग्लैंड ने पहले दिन ही अपनी पारी डिक्लेयर कर दी और ये बड़ी गलती की थी।