इंग्लैंड (England Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन पारी खेली और टीम को मैच जिताया। इस मुकाबले के बाद उन्होंने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हैरी ब्रूक ने बताया कि उन्हें किस पोजिशन पर खेलना पसंद है। दिग्गज बल्लेबाज के मुताबिक वो पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं।
हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी भी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 251 रनों का टार्गेट रखा था। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में हैरी ब्रूक का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने दूसरी पारी में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
मैंने पांचवें नंबर पर काफी समय तक बैटिंग की है - हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक को दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। मुकाबले के बाद स्काई क्रिकेट पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया,
ब्रेंडन मैक्कलम कल सुबह मेरे पास आए और कहा कि मुझे पांचवें नंबर पर खेलना है। मोईन अली को तीसरे नंबर पर भेजना था ताकि वो जाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर वापस दबाव डाल सकें। मैंने इस पोजिशन पर पिछले चार-पांच साल से बैटिंग की है। इंग्लैंड के लिए भी और यॉर्कशायर के लिए भी मैं इसी पोजिशन पर खेला हूं और इसी वजह से मुझे यहां पर काफी कंफर्टेबल महसूस होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनकर ही काफी खुश हूं।