इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर क्रिस रॉजर ने एक बड़े बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि 28 जून से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह पर मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
जेम्स एंडरसन की अगर बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। वो दोनों ही पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। यही वजह है कि क्रिस रॉजर का मानना है कि इंग्लैंड की टीम अगले टेस्ट मैच के लिए उन्हें ड्रॉप कर सकती है।
SEN podcast पर बातचीत के दौरान क्रिस रॉजर ने इंग्लैंड टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से इंग्लैंड को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने नई गेंद से एंडरसन से गेंदबाजी नहीं कराई। मेरे हिसाब से ये किसी ने नहीं सोचा था। उनके पास तीन दाएं हाथ के गेंदबाज हैं जो लगभग एक ही तरह की पेस से गेंदबाजी करते हैं।"
जेम्स एंडरसन को ड्रॉप किया जा सकता है - क्रिस रॉजर
क्रिस रॉजर ने आगे कहा "उस्मान ख्वाजा को इस तरह की पेस से दिक्कत नहीं होती है। मार्क वुड जैसे गेंदबाज जो काफी गति से डालते हैं वो उस्मान ख्वाजा के लिए ज्यादा कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वो जेम्स एंडरसन को ड्रॉप कर सकते हैं, क्योंकि मैच के आखिरी लम्हों में उनकी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं जताया गया।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।